रीवा।महिलाओं पर बढ़ते अपराध और दुराचार के मामले की रोकथाम के लिए सरकार और पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. दुष्कर्म के मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपीयों की धरपकड़ कर सख्ती बी दिखाई. इसके बावजूद भी दुष्कर्म की वारदातें घटने का नाम ले रही हैं. रीवा जिले में एक माह के भीतर विभिन्न थानों में दुष्कर्म के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए है.
पुलिस थाने पहुंचे परिजन :ताजा मामला रीवा जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र का है. यहां गांव के ही रहने वाले दो सगे भाइयों ने एक नाबालिग आदिवासी किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया. नाबालिग को एकांत स्थान पर लेजाकर गैंगरेप की वारदात अंजाम दिया गया. घटना के जानकारी जब पीड़िता ने अपने परिजनों को दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बाद में परिजनों ने पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई.