मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी वनमित्र सॉफ्टवेयर का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण शुरू - वन अधिकार अधिनियम 2006

रीवा में वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत विकसित किए जा रहे मध्यप्रदेश वनमित्र सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स ने दिया.

एमपी वनमित्र सॉफ्टवेयर का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण

By

Published : Aug 22, 2019, 10:15 AM IST

रीवा। एमपी वनमित्र सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण रीवा और रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की उप समिति को संयुक्त रूप से दिया गया. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत उपखंड स्तरीय समिति को विकासखंड स्तर पर सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण रेंजर, डिप्टी रेंजर, वन संरक्षक, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और पटवारियों को दिया जा रहा है.

एमपी वनमित्र सॉफ्टवेयर का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने बताया कि वनमित्र सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण रीवा एवं रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की उप समिति को संयुक्त रूप से 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर ई-गवर्नेंस प्रबंधक आशीष दुबे, जिला उद्योग केन्द्र प्रबंधक शशीभूषण दुबे और वनमण्डल अनुविभागीय अधिकारी ऋषि कुमार मिश्रा ने दिया.

वनमित्र सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण विकासखण्ड के हनुमना में 22 अगस्त, नईगढ़ी में 24 अगस्त, त्योंथर में 26 अगस्त, जवा में 27 अगस्त, सिरमौर में 28 अगस्त और गंगेव में 29 अगस्त को आयोजित किया जायेगा. उपरोक्त प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details