मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NH-30 पर मिला टाइम बम फुस्स! बम निरोधक दस्ते की जांच में निकला खाली बॉक्स, घंटों तक मची रही अफरातफरी - NH-30 पर मिला टाइम बम!

नेशनल हाइवे 30 पर टाइम बम मिलने की सूचना (Time bomb found on National Highway 30) अफवाह निकली. बम निरोधक दस्ते की जांच में खाली बॉक्स निकला, अब ये शरारत किसने की है, इसका पता पुलिस लगा रही है.

Time bomb found on National Highway 30 Sohagi police called bomb disposal squad
NH-30 पर ओवर ब्रिज के नीचे दिखा लाल रंग का टाइमर बम

By

Published : Jan 22, 2022, 6:36 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 1:36 PM IST

रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 30 पर शुक्रवार की देर रात उस वक्त हड़कप मच गया, जब एक पुल के नीचे टाइम बम (time bomb found in rewa shohagi police station area) रखे होने की सूचना पुलिस को मिली. हालांकि, बम निरोधक टीम की जांच में खाली डिब्बा निकला, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है.

भिंड ज़हरीली शराब कांड: कुएं से निकली अवैध शराब से भरी बोरियां, पुलिस की गिरफ्त में मौत के सौदागर

NH-30 पर ओवर ब्रिज के नीचे दिखा लाल रंग का टाइमर बम

रीवा को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 30 पर सोहागी थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे संदिग्ध अवस्था मे एक लाल रंग का बॉक्स (Time bomb found on National Highway 30) देखा गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शुक्रवार की रात करीब 11 बजे टाइम बम जैसे लाल रंग के एक बॉक्स पर जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. बॉक्स संदिग्ध अवस्था में पड़ा था, जोकि टाइम बम की तरह दिखाई दे रहा था. लाल रंग के बॉक्स में कुछ वायर भी थे जो की आपस में जुड़े हुए थे.

NH-30 पर ओवर ब्रिज के नीचे दिखा लाल रंग का टाइमर बम

लाल रंग के संदिग्ध बॉक्स मिलते ही मचा हड़कंप

घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल सोहागी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भी देखा लाल रंग के बॉक्स में संदिग्ध वायर आपस में जुड़े थे, जिससे उनके भी होश उड़ गए. पुलिस ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और तत्काल ही पूरे इलाके को खाली करवाया, जिसके बाद नेशनल हाइवे के आवागवन को पूरी तरह से रोक दिया गया है.

NH-30 पर ओवर ब्रिज के नीचे दिखा लाल रंग का टाइमर बम

रात 11 बजे की घटना मौके पर पुलिस बल तैनात

मौके पर तैनात पुलिस की टीम रात करीब 11:30 बजे मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल कंट्रोल रूम को दी थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता देर रात रवाना (Sohagi police called bomb disposal squad) हो गया था. अब बम निरोधक दस्ता ही टाइम बम की तरह दिखाई देने वाले लाल रंग के बॉक्स की जांच करेगी. कई तरह के संदिग्ध वायर से लैस टाइम बम की तरह दिखाई देने वाले इस लाल बॉक्स को ओवर ब्रिज के नीचे किसने रखा है, इसका पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच भी पुलिस कर रही है.

NH-30 पर ओवर ब्रिज के नीचे टाइम बम की सूचना पर पहुंची पुलिस

सच में हुआ असली बम और फटा तो मचेगी तबाही!

सोहागी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 के जिस ओवर ब्रिज के नीचे ये लाल रंग का संदिग्ध बॉक्स रखा हुआ है. उस जगह से लोगों के अलावा काफी वाहनों का आवागवन होता है, ये ओवर ब्रिज त्योंथर मुख्यालय को नेशनल हाइवे 30 से जोड़ता है. इसी वजह से यहां पर यातायात का दबाव ज्यादा रहता है. यह लाल रंग का बॉक्स अगर टाइम बम हुआ और यह ब्लास्ट हुआ तो आसपास के इलाके में काफी तबाही मचा सकता है. पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस बम निरोधक दस्ते का इंतजार कर रही है. बम स्क्वॉड की टीम के मौके पर पहुंचने और जांच के बाद ही लाल रंग के बॉक्स की वास्तविकता सामने आएगी.

सोहागी थाना क्षेत्र में मिला टाइम बम

4 वर्ष पूर्व भी मिला था सिलेंडर बम

इसके पूर्व भी रीवा जिले में बम मिलने की घटनाएं हो चुकी हैं, करीब 4 वर्ष पहले ही गढ़ा थाना क्षेत्र में एक सिलेंडर बम बरामद हुआ था, जिनमें एक संदेश भी लिखा हुआ था, जिसके बाद जिले भर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई थी और कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने सिलेंडर बम को बम नरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय किया था. सिलेंडर बम रखने वाले सख्स का पता नहीं लग पाया था. उस दौरान देश के अलग-अलग स्थानों पर सिलेंडर बम मिलने की घटनाएं हुई थी.

बम निरोधक दस्ता मौके के लिए रवाना

अब एक बार फिर जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 में स्थित एक ओवर ब्रिज के नीचे टाइम बम की तरह दिखाई देने वाले लाल रंग के बॉक्स ने लोगों का दिल दहला दिया है. मौके पर पुलिस तैनात है. बम स्क्वॉड की टीम भी रीवा से भेजी गई है. एहतियात के तौर पर हाइवे की ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दी गई है. जल्द ही मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ता लाल रंग के बॉक्स की जांच करेगा.

Last Updated : Jan 22, 2022, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details