रीवा: पुलिस को बुधवार की रात सूचना मिली की पदमधर कॉलोनी स्थित देवी मंदिर में काफी भीड़ इकट्ठा है जो पूजा करने पहुंची है. जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मंदिर पहुंचे और भीड़ को अलग करने के लिए बल का प्रयोग किया. इस दौरान कई महिलाएं और नवयुवक भागते नजर आये.
रीवा: पुजारी की पिटाई के मामले में टीआई लाइन अटैच - कोरोना वायरस
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमधर कॉलोनी के पास स्थित देवी मंदिर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पुजारी की सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने पिटाई कर दी. मंदिर में पूजा करने आयीं महिलाओं को भी खदेड़ा जिसके बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है.
![रीवा: पुजारी की पिटाई के मामले में टीआई लाइन अटैच ti-line-attached-in-case-of-beating-of-priest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6647987-266-6647987-1585915080124.jpg)
पुजारी की पिटाई के मामले में टीआई लाइन अटैच
वही मंदिर के पुजारी को थाना प्रभारी ने लाठी के दम पर समझाइश दी. जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और देखते ही देखते मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. जिसके बाद रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा पर अनुचित ढंग से कार्रवाई करने के लिए तत्काल लाइन अटैच कर दिया.