रीवा। जिले में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जिला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है, यहां बिहार से आए तीन युवकों के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई. आरोपी ने तीनों युवकों से 20-20 हजार रुपए ऐंठ लिए और कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा. जैसे-तैसे युवक जान बचाकर भागे और कोतवाली थाना सहित एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है.
नौकरी लगवाने के नाम पर बिहार के तीन युवक के साथ ठगी, बंधक बनाकर करवा रहे थे काम - फर्जी कंपनी की तलाश
नौकरी लगवाने के नाम पर बिहार से युवकों को बुलाकर उनके साथ ठगी कर उन्हें बंधक बनाकर रखा गया. युवक किसी तरह वहां से भागकर एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस फर्जी कंपनी की तलाश कर जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्राइवेट कंपनी में कुछ युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था. बिहार के तीन युवक नौकरी के नाम पर रीवा आ गए, जहां उनसे कंपनी के लोगों ने 20-20 हजार रुपये और डॉक्यूमेंट जमा करवाए थे. नौकरी के नाम पर उनसे ऑफिस में काम करवा रहे थे और जल्द किसी बड़ी कंपनी में नौकरी दिलवाने का झांसा दे रहे थे. जब युवकों को संदेह हुआ, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो कंपनी के अधिकारियों ने रुपए देने से मना कर दिया और उन को धमकी देकर बंधक बना लिया था.
फिलहाल पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने मामा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस कंपनी के अधिकारियों की तलाश कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि जांच में ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.