रीवा।गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खंधो देवी मंदिर में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की खंधो देवी कुंड में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाल लिया है.
बताया जा रहा है कि तीनों युवक बिछिया क्षेत्र के निवासी हैं. घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो मौके पर जाकर लोगों ने शवों को कुंड से बाहर निकालने में पुलिस की मदद की.
खंधो देवी कुंड में डूबने से तीन दोस्तों की मौत सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला और मृतकों के परिजनों को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि शव निकाल लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि बिछिया थाना क्षेत्र के रहने वाले तीनों युवक आज सुबह पिकनिक मनाने गए हुए थे. नहाते वक्त युवक का पैर फिसल गया, जिसे बचाने के लिए दोनों साथी भी कुंड में कूद गए. इस दौरान तीनों युवकों की डूबने से मौत हो गई.