मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Three lane फ्लाईओवर की सौगात, CM शिवराज सिंह ने वर्चुअल किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा को 3 लेन फ्लाईओवर की सौगात देते हुए वर्चुअल उद्घाटन किया है.

Three lane flyover gift
Three lane फ्लाईओवर

By

Published : Jun 15, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 8:29 PM IST

रीवा। शहर में यातायात व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने को लेकर मंगलवार को 3 लेन फ्लाईओवर की सौगात मिली है. जिसका मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया है. नवीन बस स्टैंड पर नवनिर्मित इस फ्लाईओवर की लागत तकरीबन 40.50 करोड़ है. जिससे आप लोगों को भी जाम से राहत मिलेगी. नागपुर- प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़क में लोग बिना परेशानी के सफर तय कर सकेंगे.

Three lane फ्लाईओवर की सौगात

फ्लाईओवर का वर्चुअल लोकार्पण

रीवा के सरदार पटेल की राय पर तकरीबन 2 साल से बन रहे डेढ़ किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया है. जिसकी लागत तकरीबन 46.50 करोड़ रुपये है. वहीं फ्लाईओवर के नीचे बनी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के कारण फ्लाईओवर का नामकरण भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सरदार पटेल के नाम पर किया गया है.

फ्लाईओवर

अस्पताल का कारनामा! बिना बताए मरीजों को किया भर्ती, पुलिस को सूचना दिए बगैर सौंपा शव

सरदार पटेल के नाम से होगा नवनिर्मित फ्लाईओवर

सरदार पटेल की तिराहे से नवीन बस स्टैंड जुड़े होने के कारण क्षेत्र में हमेशा लंबे समय तक जाम की स्थिति निर्मित रहती थी. जिसके कारण लोगों के द्वारा फ्लाईओवर निर्माण कराए जाने की मांग लगातार की जा रही थी और अब आज रीवा वासियों को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 3 लेंन फ्लाईओवर की सौगात दे दी है. नवीन बस स्टैंड से नागपुर- प्रयागराज के लिए बसों का संचालन भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से क्षेत्र में लंबे जाम की स्थिति हमेशा निर्मित रहती थी. ऐसे में फ्लाईओवर की सौगात से जाम में फंसने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.

फ्लाईओवर का उद्घाटन

सवालों के घेरे में छिंदवाड़ा विकास मॉडल, NH की टूटी रेलिंग दे रही हादसों को न्योता!

कार्यक्रम में आठ विधायक सहित सांसाद रहे मौजूद

फ्लाईओवर के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन नवीन बस स्टैंड परिसर के भीतर किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में रीवा जिले के आठ विधायक सहित सांसद जनार्दन मिश्रा मौजूद रहे. भोपाल से ही लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल जुड़े और नव निर्मित फ्लाईओवर का लोकार्पण किया.

Last Updated : Jun 15, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details