मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

रीवा में मगनवां थाना क्षेत्र के मढी कला गांव में नदी में डूबने के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Apr 23, 2021, 4:35 PM IST

रीवा। मगनवां थाना क्षेत्र के गंगेव चौकी के मढी कला गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की पानी मे डूबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. तीनों बच्चों के शवों को पुलिस ने रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाल लिया है.और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया है.

कोरोना ने निगल लिया पूरा परिवार! 9 दिनों में बारी-बारी थम गई सबकी 'सांसें'

डूबने से मौत

मढ़ी कला गांव में एक हृदय विदारक हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की नदी में नहाते समय पानी में डूबकर मौत हो गई. गुरुवार की दोपहर तीनों बच्चे गांव के नजदीक नदी में नहाने के गए थे. इस दौर मृतक बच्चों के परिजन खेत में काम कर रहे थे. देर शाम बच्चों के परिजन जब खेत का काम खत्म करने के बाद जब घर वापस लौटे तो तो तीनों बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे. काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को बच्चे नहीं मिले. जिसके बाद सूचना पुलिस को दे दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस वही मौके पर पहुंच गई. रात तकरीबन 10 बजे पुलिस की टीम परिजनों के साथ जब बच्चों को ढूढने निकली तो नदी में एक बच्चे का शव तैरता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने बाहर निकाल. इसके बाद दो और बच्चो के शवों को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकल गया

मनगवां थाना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए शव

मरने वाले आपस में सगे बहन भाई थे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details