रीवा । जिले में अब संगीन अपराधों के साथ नशे का कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है. तेजी से बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है और आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख कीमत की 30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - Rs 10 lakh brown sugar
सिविल लाइन थाना पुलिस ने 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...
ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
बीते कई दिनों से जिले में नशे के कारोबार में इजाफा हो रहा था. ब्राउन शुगर भी रीवा के मार्केट में बिकने लगा है. इसको लेकर पुलिस ने अभियान के तहत ये कार्रवाई की है. आरोपियों ने बताया कि वे ब्राउन शुगर उत्तर प्रदेश से रीवा के मार्केट में बेचने लाए थे.
पकड़े गए आरोपी रीवा में अपना जाल बिछाने में जुटे हुए थे, जिसकी जानकारी पुलिस को लग गई थी, जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ की गई. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.