मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुले मंच से किसान नेता की धमकी, कहा- SDM साहब आप क्या आपके बाप को भी मिलने आना होगा - रीवा में किसान नेता ने तहसीलदार को दी धमकी

रीवा में बुधवार को किसान नेता ने तहसीलदार और कलेक्टर को धमकी दी है. किसान मनगवां तहसील में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. किसान नेता की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

rewa farmer leader video
रीवा किसान नेता

By

Published : Feb 23, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 4:52 PM IST

रीवा।जिले के मनगवां तहसील में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसान नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में किसान नेता खुले मंच से एसडीएम को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं. किसान नेता ने एसडीएम को धमकी देते हुए कहा कि एसडीएम साहब आप क्या आपके बाप कलेक्टर को भी मिलने के लिए बाहर आना पड़ेगा. (rewa farmer)

देखें वायरल वीडियो

धमकी का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद खुले मंच से भाषण देने वाले किसान नेता की जमकर किरकिरी हो रही है. किसानों की खाद बिजली सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था. इसमें किसान नेता के द्वारा अफसरों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया. (farmer threat video gone viral in rewa)

किसानों ने तहसील कार्यालय में किया प्रदर्शन
किसानों का एक प्रदर्शन रीवा के मनगवां तहसील कार्यालय के सामने हुआ, जहां धरना प्रदर्शन करते हुए किसान अपनी मर्यादा को भूल गए. यहां खुले मंच से भाषण देते हुए अफसरों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. मनगवां के तहसील कार्यालय में किसान नेता ने धरना प्रदर्शन में बुलाने के लिए एसडीएम संजीव पाण्डेय को धमकी दी. (farmer protest in rewa)

किसान नेता ने दी तहसीलदार को धमकी
किसान नेता ने कहा कि एसडीएम साहब आप से निवेदन है कि अगर आप किसानों से मिलने नहीं आते हैं और ऐसे में अगर किसान उग्र हुआ तो, इसकी सारी जिम्मेवारी आप की होगी. निश्चित रूप से किसानों की समस्या सुनने के लिए आप को मंच में पैर नही सर के बल आना होगा. आप नहीं आपके बाप को भी यहां आना होगा. (farmer threat tehsildar in rewa)

किसान नेता ने कलेक्टर को भी ललकारा
किसान नेता इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने एक बार फिर एसडीएम को ललकारते हुए कहा कि आपने अपने आपको समझा क्या है. हम किसान हैं. किसी दल के चम्मच नही. हम आपको किसानों की ताकत दिखा देंगे. आज यहां पर हमसे मिलने आप नहीं आपके बाप कलेक्टर को भी आना पड़ेगा. और ज्ञापन लेना होगा. (farmer threat rewa collector)

PM आवास के हितग्राहियों के खाते में आज जमा होंगे पैसे, 250 करोड़ की राशि एक क्लिक में होगी ट्रांसफर

बिजली, खाद, गौशाला सहित अन्य कई किसानी समस्याओं को लेकर किसान परेशान हैं. इसे लेकर बीते दिन मनगवां के तहसील कार्यालय में किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसानों के एक नेता अपनी मर्यादा को भूल गए और खुले मंच से उन्होंने अफसरों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया.

Last Updated : Feb 23, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details