मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, कई शिक्षक हुए सम्मानित

जिले में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

शिक्षक हुए सम्मानित

By

Published : Sep 7, 2019, 10:51 AM IST

रीवा। शिक्षक दिवस पर जिले के त्योंथर तहसील के चिल्ला बाजार में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने शिक्षकों और पत्रकारों का सम्मान समारोह किया. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाला मैदान से मनोकामना गार्डन तक रैली निकाली. 50 सेवा निवृत्त शिक्षकों और पत्रकारों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह का आयोजन
इस आयोजन में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याथी सिद्धार्थ तिवारी राज ने शिक्षकों पर अपने विचार व्यक्त किए. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष गीता राजमणि मांझी ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में अनेक गणमान्य के साथ कांग्रेस नेता कौशलेश द्विवेदी, पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रम्ह नारायण शर्मा, डॉक्टर रोहित तिवारी, गंगा द्विवेदी, विद्या सागर शुक्ला, रामचंद्र तिवारी, बीरेन्द्र सिंह, आशीष मिश्रा अजय कुमार मिश्र कुठिला सहित सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी और नागरिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details