मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा : चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को बनाया अपना निशाना, पुलिस कर रही चोरों की तलाश - made shops their target

रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपना निशाना बनाया था, लेकिन एक ही दुकान को अपना शिकार बना पाए. लेकिन बाकि दुकानों के ताले भी तोड़े गए थे. थाना पुलिस ने मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने की बात कहीं है.

चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को बनाया अपना निशाना

By

Published : Sep 28, 2019, 6:40 AM IST

रीवा। जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपना निशाना बनाया है, जिसमें से चोर एक ही दुकान को अपना शिकार बना पाए. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी गई है. वहीं थाना प्रभारी ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को बनाया अपना निशाना

पुलिस ने तमाम मुस्तैदी के दावे किए जाने के बाद हर रोज दुकान के ताले तोड़े जा रहे है, आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसी क्रम में चोरों ने बिछिया थाना क्षेत्र के लालपा में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाया, जिसमें चोरों ने एक ऑटोमोबाइल्स की दुकान पर अपना हाथ साफ किया है. जहां लगभग 15 हजार से अधिक का सामान चोर उठा ले गए है.

वही चोरों ने आसपास के अन्य दुकानों के ताले तोड़े है, हालांकि अभी तक चोरी की घटना में हुए नुकसान के कुल आंकड़े सामने नहीं आए है. पीड़ितों की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि शहर में चोरी की घटना नशे के चक्कर में नाबालिगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, जिसका जल्द से जल्द जनता के सामने खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details