रीवा। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के हरदी शंकर में मूर्ती चोरी करने का मामला सामने आया है. मूर्ती चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. भगवान की मूर्तियां चोरी करने वाले गिरोह ने हरदी शंकर गांव में रहने वाले अशोक सिंह के घर को अपना निशाना बनाया है. अशोक सिंह के घर में ही बने मंदिर में राम, जानकी, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की मूर्तियां बिराजी थीं. देर रात चोर ने घर की छत से मंदिर के पास पहुंच गए और मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियां, चांदी का छत्र और झालर सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए.
अष्टधातु की 300 साल पुरानी मूर्तियां हुईं चोरी, पुलिस कर रही चोरों की तलाश
जिले में एक बार फिर से मूर्ती चोरी का मामला सामने आया है. हरदी शंकर गांव में अशोक सिंह के मंदिर से करीब 300 साल पुरानी मूर्तियों की चोरी हो गई है. मूर्तियों के साथ अन्य सामान भी चोरी हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
चोरों ने इस घटना को इतने शातिराना तरीके से अंजाम दिया कि घर में मौजूद लोगों को चोरी की भनक तक नहीं लगी. सुबह 4 बजे घर के सदस्यों ने मंदिर का दरवाजा खुला देखा तो उनके होश उड़ गए. मंदिर में मूर्तियां गायब मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और मामले के पीछे किसी गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई है.
अशोक सिंह ने बताया कि वे देर रात करीब 1 बजे सो गए थे. सुबह 4 बजे जब वे मंदिर के पास पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था और मूर्तियों के साथ सामान गायब था. उन्होंने कहा कि 10 सालों में गोविंदगढ़ स्थित मंदिरों से मूर्ती चोरी की कई वारदात हो चुकी हैं. लेकिन चोरी गई मूर्तियों का आज तक पता नहीं चल सका है. मूर्तियां करीब 300 साल पुरानी थीं. अशोक ने बताया कि उनके पूर्वजों के अनुसार रीवा रियासत के महाराजा रघुराज सिंह की ससुराल होने के चलते मूर्ती को उपहार में दिया था, जो अब अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली हैं.