खाकी की गुंडागर्दी, पार्किंग के पैसे मांगने पर कहा- आगली बार रोका तो ठोक दूंगा - पुलिस अधीक्षक आबिद खान
रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय की पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर बाइक सवार से जब कर्मचारी ने पार्किंग के पैसे मांगे तो उसने खुद को पुलिस वाला बताते हुए पिस्टल निकाल ली और कहा कि अगली बार रोका तो ठोक दूंगा.
रीवा में सरेआम गुंडागर्दी
रीवा। शहर में गुंडागर्दी काफी बढ़ गई है. नया मामला संजय गांधी चिकित्सालय के पार्किंग में सामने आया है, जहां एक युवक ने पार्किंग में खड़े हुए व्यक्ति से कहा कि अगर अगली बार मेरी गाड़ी को रोका तो बंदूक से ठोक दूंगा. साथ ही कहा कि तू जानता नहीं कि मैं पुलिस वाला हूं.