मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत सचिव की अनोखी पहल, गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए खुद कर रहे सेनिटाइजर का छिड़काव - सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग

रीवा जिले के त्योंथर कस्बे के तुर्कागोंदर गांव में पंचायत सचिव ने अपने क्षेत्र को कोरोना से बचाए रखने के लिए एक अनोखी पहल की है. उन्होंने गांव में जागरुकता अभियान चलाया और लोगों को मास्क-सेनिटाइजर का उपयोग करना सिखाया है.

village corona free the Panchayat Secretary himself is spraying sanitizer
गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए खुद कर रहे सेनिटाइजर का छिड़काव

By

Published : Apr 14, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 9:04 PM IST

रीवा।जिले के त्योंथर कस्बे के तुर्कागोंदर गांव में पंचायत सचिव की अनोखी पहल देखने को मिली है. जहां गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए सचिव ने जागरूकता अभियान चलाया है. इस अभियान में सचिव के द्वारा गांव में आने-जाने की भी मनाही कर दी गई है. लगातार सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग किया जा रहा है. वहीं इस अभियान के चलते पंचायत सचिव विगत 15 दिनों से निरंतर सेवा भाव से लगे हुए हैं.

गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए खुद कर रहे सेनिटाइजर का छिड़काव

देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत सामाजिक संगठनों सहित आम जनमानस की खासा सहभागिता देखी जा रही है. इसी कड़ी में रीवा के त्योंथर कस्बे के तुर्कागोंदर में भी लोगों की जनभागीदारी देखने को मिल रही है और लोग लगातार कोरोना जागरूकता को लेकर आगे आ रहे हैं.

इतना ही नहीं लोगों के द्वारा लगातार हाथ को सेनिटाइज किया जा रहा है और मुंह में मास्क लगाया जा रहा है. जिसके लिए उन्हें प्रेरित करने का काम गांव के सरपंच और पंचायत सचिव कर रहे हैं. इस गांव के पंचायत सचिव और सरपंच लगातार कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके तहत पंचायत सचिव के द्वारा लॉकडाउन की समय अवधि शुरू होने के बाद से ही ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है. पंचायत सचिव के द्वारा गांव के प्रत्येक व्यक्ति को मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए गए हैं.

वहीं अगर गांव का कोई व्यक्ति किसी विशेष काम से गांव के बाहर जाता है तो उसका रजिस्टर में नाम लिखा जाता है और जब वो वापस अपने गांव आता है तो उसे सेनिटाइज किया जाता है. साथ ही हर रोज सचिव खुद गांव में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. इसके अलावा सचिव के द्वारा गांव के प्रत्येक घर में कोरोना से बचाव के उपाय के पोस्टर भी लगाए गए हैं.

Last Updated : Apr 14, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details