मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण की समर्पण निधि पर संपर्क के लिए आए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री

न्यास संगठन के द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर राशि का एकत्रीकरण किया जा रहा है.  जिसके तहत लोगों की भावनाओं को भगवान राम से जोड़ा जा सकेगा.

regional minister of Vishwa Hindu Parishad
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री

By

Published : Feb 3, 2021, 2:16 AM IST

रीवा। राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या के न्यास संगठन के द्वारा समर्पण निधि एकत्रित की जा रही है. जिसके तहत आम जनता से संपर्क को लेकर आज भी हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रीवा पहुचे तथा आम जनमानस से मंदिर निर्माण में समय पर देने की अपील की.

लोगों को भगवान राम से जोड़ने जुटाई जा रही समर्पण निधि


अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर हुए काफी संघर्षों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने मंदिर निर्माण में मुहर लगा दी. जिसके बाद बीते अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया और अब मंदिर के जल्द निर्माण को लेकर अयोध्या के न्यास संगठन के द्वारा देश की आम जनता को भगवान राम से जोड़ने के लिए मंदिर निर्माण में समर्पण निधि जुटाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके तहत संगठन स्तर पर घर-घर जाकर लोगों से मंदिर निर्माण में सहायता राशि देने की अपील की जा रही है. और इसी तारतम्य में लोगों से मेलजोल बढ़ाने आज विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र तिवारी रीवा पहुंचे. जहां पर उन्होंने घर- घर जाकर लोगों से मुलाकात की और लोगों को भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर सहायता मांगी. विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री का कहना है कि उन्होंने रीवा जिले में 900 गांवों को चिन्हित किया है. जहां पर जाकर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा सहायता राशि एकत्रित की जाएगी.

संगठन के क्षेत्रीय मंत्री पहुचे रीवा की लोगों से अपील

न्यास संगठन के द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर राशि का एकत्रीकरण किया जा रहा है. जिसके तहत लोगों की भावनाओं को भगवान राम से जोड़ा जा सकेगा तथा मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी निभा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details