रीवा। पर्यावरण को बचाना है, तो प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है. प्रधानमंत्री मोदी ने जब सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का संदेश, वैसे ही बृजेश शर्मा ने देश में 23000 किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर लोगों को जागरूक करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद गुजरात के बृजेश शर्मा साइकिल पर सवार होकर अपनी मुहिम पर निकल पड़े.
देशभर की साइकिल यात्रा पर निकले बृजेश शर्मा मंगलवार को रीवा पहुंचे. सिर पर हेलमेट, आंखों में चश्मा और अपनी साइकिल में तिरंगे को लगाकर पूरे भारतवर्ष को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का सपना देखने वाले बृजेश लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
ईटीवी भारत ने बृजेश शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि एक पंछी को प्लास्टिक में फंसे देखकर उनका दिल सहम सा गया है. इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि अब भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लोगों को जागरूक करेंगे.