मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीद दीपक सिंह गहरवार की निकाली गई अस्थि कलश यात्रा, भारी संख्या में शामिल हुए लोग - रीवा न्यूज

चीनी सेना के कायराना हमले में शहीद हुए रीवा के लाल दीपक सिंह गहरवार की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. शहीद के परिजन अस्थियों के साथ फरेंदा से प्रयागराज के लिए रवाना हुए. भारी संख्या में लोगों ने शहीद की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होकर शहीद को श्रद्धांजलि दी.

Shaheed Jawan Deepak Singh
शहीद जवान दीपक सिंह

By

Published : Jun 22, 2020, 9:20 PM IST

रीवा।जिले के मनगवां क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा गांव से आज शहीद दीपक सिंह की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. शहीद के परिजन अस्थियों के साथ फरेंदा से प्रयागराज के लिए रवाना हुए. भारी संख्या में स्थानीय लोग शहीद की अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने शहीद दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद जवान दीपक सिंह का अस्थि कलश फरेंदा से प्रयागराज में गंगा में विसर्जित के लिए ले जाया गया

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से एक रीवा का लाल भी शामिल था. रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र के रहने वाले दीपक सिंह चीन की कायराना हरकत में लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. गृह ग्राम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नम आंखों से हजारों की तादाद में लोगों ने एकत्रित होकर शहीद को आखिरी विदाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details