रीवा। देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर जहां प्रशासन लगातार मुस्तैद है वहीं दूसरी ओर किसी ना किसी माध्यम से समाज तक राहत पहुंचाने को लेकर भी लोग आगे आ रहे हैं. रीवा के अमहिया थाने में भी आज एक 12 साल के बच्चे देव अग्रवाल ने मानवता की मिसाल पेश की. गरीबों तक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसे जमा कराने के लिए उसने अपने गुल्लक में रखे करीब 10 हजार रुपये थाना प्रभारी को सौंप दिए.
12 साल के बच्चे ने गुल्लक में रखे 10 हजार रु. प्रधानमंत्री राहत कोष में किए जमा - रीवा
रीवा के अमहिया थाना में पहुंचकर आज एक 12 वर्ष के बच्चे ने मानवता की मिसाल पेश की है और कोरोना राहत को लेकर थाना प्रभारी को अपने गुल्लक में रखे 10 हजार रुपए सौंप दिए हैं. जिसके बाद अब समाज में लगातार उसकी प्रशंसा की जा रही है.
12 वर्ष के बच्चे ने गुल्लक में रखे दस हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए
जब बच्चे से पूछा गया कि आखिर वो अपने गुल्लक में रखे इन पैसों को क्यों दान कर रहा है तो बच्चे ने बताया कि माता-पिता की प्रेरणा से वो गरीबों की मदद को लेकर आगे आया है. दरअसल अपने पिता के साथ थाने पहुंचे इस बच्चे ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ये साबित किया है मदद के लिए उम्र आड़े नहीं आती.