मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेयर चुनाव: 'चाय वाला देश का पीएम तो मैं भी बन सकता हूं महापौर'

रीवा नगर निगम चुनाव इस बार दिलचस्प हो सकता है. शहर में पिछले 20 सालों से चाय बेचने का काम कर रहे राम चरण शुक्ला ने महापौर बनने का दावा किया है. उनका कहना है कि जब एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मैं महापौर क्यों नहीं बन सकता .

Ram Charan Shukla
राम चरण शुक्ला

By

Published : Feb 6, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 12:31 PM IST

रीवा। पिछले 20 सालों से रीवा के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा में चाय का ठेला लगाने वाले राम चरण शुक्ला ने अब आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर महापौर बनने का दावा किया है. इस दावे में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय वाले होने का भी तर्क पेश किया है. रामचरण शुक्ल ने कहा है कि शहर की मूलभूत समस्याओं को अपना चुनावी मुद्दा बनाते हुए वह चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं.

चाय बेचने वाले ने ठोका महापौर बनने का दावा
निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रीवा नगर निगम के महापौर की शीट को अनारक्षित किया गया है. जिसके कारण अब राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. चुनावी वादे और दावे के साथ नेता मैदान पर उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. रीवा नगर निगम में भी नेताओं ने अपनी ओर से चुनाव की तैयारियां शुरु कर दिया है. मैदान में उतर कर जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है. इसी बीच रीवा नगर निगम चुनाव के मद्देनजर अब एक चाय बेचने वाले ने महापौर बनने का दावा पेश किया है.

महापौर बनने का दावा
मूलभूत सुविधाएं होंगी चुनावी मुद्दा
रीवा के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा पर विगत 20 वर्षों से चाय का ठेला लगाने वाले राम चरण शुक्ला ने इस बार महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जिसके लिए उन्होंने लगातार जनसंपर्क करना भी शुरू कर दिया है. राम चरण शुक्ला का कहना है कि शहर की मूलभूत समस्याओं को वह अपना चुनावी मुद्दा बनाकर मैदान में उतर रहे हैं. आम जनमानस का उन्हें खासा समर्थन भी मिल रहा है. रामचरण शुक्ला की मानें तो विगत 20 वर्षों से वह चाय का ठेला लगा रहे हैं. चाय बेचने के कारण शहर की 70 प्रतिशत जनता से उनका सीधा संपर्क होता है और अब वह दुकान में चाय पीने आने वाले ग्राहकों से वोट की अपील भी कर रहे हैं.
चाय वाला देश का 'पीएम' तो मैं भी बन सकता हूं 'महापौर'
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश की बागडोर संभाली थी. तब कहा गया था कि एक चाय वाला प्रधानमंत्री बना है. तब से ही रीवा के रहने वाले राम चरण शुक्ला ने भी राजनीति में अपने पैर आजमाने की ख्वाहिश मन में रख ली. अब उन्होंने आगामी निकाय चुनाव के माध्यम से रीवा का नया महापौर बनने का दावा किया है. राम चरण शुक्ला का कहना है कि अगर एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन कर देश को चला सकता है, तो वह भी महापौर बनकर रीवा नगर निगम को बाखूबी चला सकते है.
राम चरण शुक्ला ने किया का महापौर बनने का दावा
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से है सरोकार
रामचरण शुक्ला लगभग 35 वर्षों से समाज हित में कार्य कर रहे है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से इनका सीधा सरोकार भी है. मगर वह निर्दलीय टिकट से ही चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 6, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details