रीवा। जिले में प्रथामिक और माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से छात्रों का शैक्षणिक स्तर और शारीरिक क्षमता जांची गई. इसमें लगभग 25 हजार बच्चों ने प्रतिभा दिखाने के लिए प्रश्न पत्र हल किए.
'प्रतिभा पर्व' का आयोजन, छात्रों की शैक्षणिक क्षमता का किया गया आकलन - तीन दिवसीय
रीवा के प्रथामिक और माध्यमिक विद्यालयों में तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया था, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक और शारीरिक क्षमता देखी गई.
प्रतिभा पर्व का आयोजन
वहीं शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली. यहां हिंदी और गणित के प्रश्न पत्र कई स्कूलों में नहीं पहुंच सके, जिसके चलते घंटों तक छात्रों को पेपर का इंतजार करना पड़ा. प्रतिभा पर्व की मॉनिटरिंग करने के लिए एक हजार ऑब्जर्वर लगाए गए थे, ताकि कोई किसी भी तरह की नकल नहीं कर सके. तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व के बाद 14 दिसंबर को बाल सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
Last Updated : Dec 14, 2019, 10:42 AM IST