रीवा। भारतीय सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण की श्रृंखला में प्रांतीय कलाकार संघ रीवा द्वारा स्वामी हरिदास संगीत समारोह का आयोजन प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर की मौजूदगी में हुआ. मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आईं मंत्री उषा ठाकुर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई.
- संगीत की भूमि है रीवा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि स्वामी हरिदास संगीत समारोह का आयोजन संगीत परंपरा को अक्षुण्य बनाये रखने का सराहनीय प्रयास है. उन्होंने पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को साधुवाद देते हुए कहा कि, उनके संरक्षण में रीवा में भारतीय प्राचीन संगीत परंपरा को कायम रखने का प्रयास यह सिद्ध करता है कि रीवा वास्तव में संगीत की भूमि रहा है.
- दी जाएगी 5 लाख की राशि