रीवा।त्योंथर तहसील क्षेत्र के चाकघाट में इन दिनों पानी को लेकर भारी समस्याएं लोगों के सामने आ रही हैं. दूषित पानी सप्लाई होने से नाराज ग्रामीणों ने नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया, जिसके बाद अधिकारी और कर्मचारी घंटों तक कार्यालय के अंदर खड़े रहे. इस दौरान उन्होंने लोगों को शांत कराने की कोशिश भी की.
पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
त्योंथर के नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र में लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री पेयजल योजना का कार्य चल रहा है. ठेकेदार की लापरवाही के कारण 5 साल से अधिक समय बीत गया है, लेकिन लोगों को साफ पानी नहीं मिला है. विभिन्न वार्डों में नाली जैसा गंदा और बदबूदार पानी लोगों के घरो में पहुंच रहा है.