रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के द्वारा 'SAF' जवान के साथ की गई मारपीट पर आजा अमहिया थाना पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से काउंटर केस दर्ज किया गया है. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के तकरीबन 9 डॉक्टरों पर नामजद अपराध पंजीबद्ध किया गया है. दरअसल, बीते कल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों द्वारा 'SAF' जवान को केजुअल्टी वार्ड के अदंर बंधक बनाकर पीटा गया था, जिसके बाद कोरोना योद्धाओं के बीच हुई इस जंग में प्रशासनिक अमले ने सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया था.
'SAF' जवान के साथ मारपीट, काउंटर केस दर्ज
कोरोना वायरस के संक्रमण ने जहां देश और दुनिया को हिला कर रख दिया है. ऐसे में पुलिसकर्मी और डॉक्टर दोनों ही कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. इस बीच बीते कल रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से जूनियर डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा भी सामने आया था, जहां अस्पताल में तैनात जूनियर डॉक्टरों ने बीते गुरुवार को अस्पताल के भीतर ही जवान के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने जोर आजमाइश दिखाते हुए दोनों ही पक्षों को समझाने की कोशिश की. मगर मामला शांत नहीं हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोनों ही पक्षों से काउंटर केस दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम ने मामले को लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के तकरीबन नौ जूनियर डाक्टरों के खिलाफ नामजद अपराध पंजीबद्ध किया है. वहीं जूनियर डॉक्टरों की शिकायत पर पुलिस ने एसएएफ जवान पर भी शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है.