रीवा। शासकीय शहीद केदारनाथ कॉलेज में छात्रों ने उस समय हंगामा कर दिया जब कॉलेज की योजना 'पहले आओ पहले पाओ' की शर्त के बावजूद छात्रों का एडमिशन नहीं दिया गया. आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज परिसर के मेन गेट के सामने हंगामा कर दिया.
रीवा: शहीद केदारनाथ कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, एडमिशन में धांधली का लगाया आरोप - Slogans against college administration
रीवा के शासकीय शहीद केदारनाथ कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज परिसर के मेन गेट के सामने हंगामा कर दिया.
इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में टोकन वितरण में जमकर धांधली हुई है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज के स्टाफ के ऊपर दलालों को टोकन देने का आरोप लगाया है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि दलालों ने सिर्फ मन पसंद छात्रों को टोकन बांटे जा रहे हैं. इस दौरान नाराज छात्रों ने प्राचार्य के ऑफिस में ताला जड़ दिया.
हंगामे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने नाराज छात्रों को आश्वासन दिया, कि सभी छात्रों को प्रवेश दिलाया जाएगा.