रीवा। शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है, जिसके कारण उन्हें पुलिस का नाम मात्र का भी खौफ नहीं रह गया है. और पुलिस के सामने ही घटना को अंजाम देते है, मारपीट से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुढ़ चौराहे में एक ही परिवार पर पास के ही रहने वाले कुछ दबंगों शराब के नशे में हमला कर दिया.
पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, जानिए पूरा मामला - दो पक्षों में पथराव
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुढ़ चौराहे में एक ही परिवार पर पास के ही रहने वाले कुछ दबंगों शराब के नशे में हमला कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, जानिए पूरा मामला stones in two sides](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8091911-thumbnail-3x2-.jpg)
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के लोगों के बीच पथराव जारी रहा, इसके साथ ही बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौज भी शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि गाली गलौज से शुरू हुआ यह मामला लाठी-डंडे और पथराव तक पहुंच गया, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ये शराबी आए दिन मोहल्ले में बैठकर शराब खोरी करते हैं, और गाली गलौज करते हैं. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और पूरे मामले की जांच की जा रही है.