रीवा। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के पुत्र एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह आज अल्पप्रवास पर रीवा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह को भोपाल से चुनाव लड़ने पर कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ जैसा आदेश देंगे वैसे हम काम करेंगे.
भोपाल से चुनाव लड़ने पर बोले जयवर्धन सिंह, 'दिग्विजय सिंह ने चुनौतियों को स्वीकारा है' - जयवर्धन सिंह का बयान
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के पुत्र एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह आज अल्पप्रवास पर रीवा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह को भोपाल से चुनाव लड़ने पर कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ जैसा आदेश देंगे वैसे हम काम करेंगे.
जयवर्धन सिंह, मंत्री
इसके साथ ही मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिसे दिग्विजय सिंह ने चुनौती के रूप में स्वीकारा है. चुनाव में अभी पूरे 50 दिन हैं. दिग्विजय सिंह प्रदेश के 10 साल मुख्यमंत्री रहे हैं, उनका एक जनाधार है भोपाल की जनता और संगठन हमारे साथ है. हम बेहनत करेंगे और भोपाल से चुनाव जीत कर आएंगे.