रीवा।चोरहटा थाना क्षेत्र के गोड़हर में शुक्रवार को राज्य कर विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में मान मसाले की बड़ी खेप पकड़ी है. पकड़े गए पान मसाले की कीमत 15 लाख बताई जा रही है. राज्य कर विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं विभाग के द्वारा अब पान मसाले के सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आखिर इतनी मात्रा में मान मसाला बिना ई-वे बिल के कहा जा रहा था.
15 लाख रुपये के पान मसाले की खेप जब्त
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा माफियाओं पर कार्रवाई करने के आदेश के बाद रीवा जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रीवा के राज्य कर विभाग के द्वारा गोडहर में पान मसाले की खेप बरामद की गई है.
जानकारी के मुताबिक बाजार में बिक्री के लिए लाए जा रहे पान मसाले की खेप को जब्त कर चोरहटा थाना ले जाया गया. जहां पान मसाले की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि बिल के बिना ही माल को रीवा में खपाने की कोशिश की जा रही थी. विभाग की मानें तो पान मसाले का ई -वे बिल (e-way bil) नहीं किया गया था. इसकी सूचना रीवा की राज्य कर टीम को मिली. उन्होंने पुलिस के सहयोग से धरपकड़ करते हुए पान मसाले की खेप बरामद की है. जिसे जब्त करते हुए चोरहटा थाना भेज दिया गया है.