रीवा। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में राज्य अधिवक्ता परिषद मध्यप्रदेश और जबलपुर, रीवा जिला अधिवक्ता संघ ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में अधिवक्ता परिषद एवं जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानित.
- राज्य अधिवक्ता परिषद ने किया विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान
कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि रीवा जिले में कानून की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए. जो नवयुवक लॉ की पढ़ाई करके निकले है. वे विषय के विशेषज्ञ बने, इसके लिए जिले में नेशनल लॉ यूनिर्वसिटी खोलने के प्रयास किए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लॉ के क्षेत्र में रीवा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है. रीवा की धरती से ही श्री गुरूप्रसन्न सिंह उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश बने. यहीं से रामपाल सिंह न्यायाधीश बने.
- कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए अधिवक्ता: गिरीश गौतम