रीवा। जिलेभर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों की लापरवाही के चलते पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है. पुलिस कंट्रोल रूम से अपनी टीम के साथ शहर का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक आबिद खान बाइक पर सवार होकर निकल पड़े और सख्ती के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही कई लोगों के वाहन भी जब्त किए गए हैं.
लॉकडाउन का जायजा लेने बाइक से निकले एसपी, लापरवाही बरतने पर कई लोगों पर कार्रवाई - रीवा कोरोना न्यूज
जिले भर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम से अपनी टीम के साथ शहर का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक आबिद खान बाइक पर सवार होकर निकल पड़े और सख्ती के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
लॉकडाउन का जायजा लेने बाइक से निकले एसपी
बता दें कि शहर में बाइक से घूम रहे लोगों की बाइक जब्त करके उन पर कार्रवाई की गई. साथ ही समय बीतने के बाद भी दुकान चला रहे व्यापारियों की दुकान बंद कराकर उन पर भी कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि पुलिस लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लोगों को समझाइश दे रही है. लेकिन इस महामारी से बेखबर लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. और घूमने के लिए घरों से निकल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस भी लगातार सख्ती बरत रही है.