रीवा।शहर में कानून व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए सातवां पुलिस थाना खोलने की कवायद शुरू हो चुकी है, जिसके लिए एसपी आबिद खान ने प्रस्ताव भी भेज दिया है. अमहिया थाने नाम से यह शहर का सातवां पुलिस थाना होगा, जो शहर के बीचोबीच होने के कारण शहर के मुख्य बाजार के ज्यादातर इलाके को कवर करेगा.
रीवा में खुलेगा सातवां पुलिस थाना, एसपी ने भेजा प्रस्ताव - एसपी आबिद खान
रीवा शहर में कानून व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अब एक नया पुलिस थाना खोलने की कवायद शुरू हो चुकी है, जिसके लिए एसपी आबिद खान ने प्रस्ताव भेज दिया है.
पुलिस प्रशासन नए थाने के खोले जाने की कागजी कार्रवाई कर रहा है. इस संबंध में रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया की मानस भवन के पीछे एक पुराने बिल्डिंग को नए थाने के संचालन के लिए चिन्हित कर लिया गया है, इस संबंध में रीवा कमिश्नर को अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि नया थाना खुलने से रीवा के सबसे व्यस्ततम सिविल लाइन थाने का 40% तक का बोझ कम हो जाएगा.
अभी तक रीवा शहर में छह थाने हैं, लेकिन शहरी इलाके में आए दिन हो रही घटनाओं से अब और ज्यादा पुलिस थाना खोलने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. अमहिया थाना खुलने के बाद कानून व्यवस्था सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि व्यवस्थित रूप से थाना संचालित होने में अभी एक माह का वक्त लग सकता है.