इस साल नहीं हुई सोयाबीन की अच्छी फसल, किसानों को हो रहा नुकसान - crops destroyed
मौसम की मार और लगातार हो रहे नुकसान से जिले में सोयाबीन की फसल खत्म होती जा रही है. सोयाबीन से किसानों को लगातार नुकसान हो रहा है.
नहीं हुई सोयाबीन की अच्छी फसल
रीवा। जिले में हुई भारी बारिश के चलते सोयाबीन की फसल लुप्त होने की कगार में पहुंच रही है. लगातार घट रहे रकवे से सोयाबीन की बोनी पांच हजार हेक्टेयर से भी कम रकबा में सिमट रही है.