रीवा। जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी का एक गीत काफी चर्चा में है. भाजपा विधायक ने खेत, खलिहान, किसान और जवान को हिंदुस्तान की पहचान बताया है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
फूल लिखो, कहीं पान लिखो..गेहूं लिखो, कहीं धान लिखो
केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सरकार और नेता कृषि कानून की बातें जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सरकार ग्राम पंचायत स्तर तक किसानों को इस कानून के बारे में समझाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. एक कार्यक्रम रीवा जिले के त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र के गढ़ी में हुआ. इसी कार्यक्रम में भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने किसान और जवान पर गीत गाया.