मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के लिए बेटे ने किया पिता का कत्ल, पूरे परिवार को खत्म करने का था इरादा ! - रीवा में पिता की हत्या

एमपी के रीवा में जमीनी विवाद के चलते पुत्र ने पिता पर तलवार से हमला कर दिया. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

rewa police
रीवा पुलिस

By

Published : May 8, 2021, 2:59 AM IST

Updated : May 8, 2021, 7:08 AM IST

रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकिया गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीनी विवाद के चलते पुत्र ने पिता के ऊपर तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं बीच बचाव के लिए आई छोटे भाई की पत्नी के ऊपर भी आरोपी ने तलवार से हमला कर दिया तथा मौके से फरार हो गया. गंभीर अवस्था में महिला को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुत्र ने पिता पर किया तलवार से हमला
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का जमीन को लेकर पिता से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया. कि बेटे ने पिता पर तलवार खींच दी. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की शिकायत आरोपी के भतीजे ने थाने में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.

आरोपी पहले भी पिता से कर चुका है लड़ाई
परिजनों की मानें तो आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. परंतु पुलिस के द्वारा की जा रही हीला हवाली के चलते आरोपी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. आज आरोपी ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के भतीजे सुभाष कुशवाहा ने बताया की आरोपी चाचा रामजस कुशवाहा पहले भी अपने पिता के साथ कई बार मारपीट कर चुका है. जिसकी शिकायत कई बार चोरहटा थाने में की गई. उसे जेल भी भेजा गया था. हाल ही में वह जेल से छूटकर वापस लौटा था.

पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे में था आरोपी
जमीनी विवाद को लेकर दोनों बाप-बेटे में कहसुनी हो गई, जिसे लेकर आरोपी ने पिता पर तलवार से हमला कर दिया. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर भी तलवार से हमला किया था. महिला का इलाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. भतीजे के मुताबिक आरोपी ने उस पर भी हमला किया था, लेकिन वह बच गया. घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर देने के इरादे में था.

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने तलवार से किया हमला, फिर छीने रुपये

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 8, 2021, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details