रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकिया गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीनी विवाद के चलते पुत्र ने पिता के ऊपर तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं बीच बचाव के लिए आई छोटे भाई की पत्नी के ऊपर भी आरोपी ने तलवार से हमला कर दिया तथा मौके से फरार हो गया. गंभीर अवस्था में महिला को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
पुत्र ने पिता पर किया तलवार से हमला
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का जमीन को लेकर पिता से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया. कि बेटे ने पिता पर तलवार खींच दी. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की शिकायत आरोपी के भतीजे ने थाने में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.
आरोपी पहले भी पिता से कर चुका है लड़ाई
परिजनों की मानें तो आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. परंतु पुलिस के द्वारा की जा रही हीला हवाली के चलते आरोपी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. आज आरोपी ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के भतीजे सुभाष कुशवाहा ने बताया की आरोपी चाचा रामजस कुशवाहा पहले भी अपने पिता के साथ कई बार मारपीट कर चुका है. जिसकी शिकायत कई बार चोरहटा थाने में की गई. उसे जेल भी भेजा गया था. हाल ही में वह जेल से छूटकर वापस लौटा था.