रीवा । शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एजी कॉलेज के पास रहने वाले एक बेटे ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मामले पर पुलिस की संवेदनहीनता भी दिखाई दी, घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने उसे अकेले ही ऑटो में बैठा दिया और FIR लिखने के लिए थाने भेज दिया.
रीवा : बेटे ने पिता पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर - रीवा क्राइम न्यूज
पिता ने बेटे को दोस्तों के साथ घूमने नहीं जाने दिया, जिस पर बेटे ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया है. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है और पुलिस जांच में जुट गई है.
![रीवा : बेटे ने पिता पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर Attack father](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8418584-thumbnail-3x2-i.jpg)
पिता पर हमला
पिता पर हमला
घायल थाने के सामने बैठकर काफी देर तक दर्द से तड़पता रहा, लेकिन कोई पुलिसकर्मी उसे देखने नहीं आया और ना ही उसकी मदद की. कुछ देर बाद मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया. घायल का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले पर नगर SP शिवेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी बेटे की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
Last Updated : Aug 14, 2020, 5:37 PM IST