रीवा। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हत्या, चोरी और लूट जैसी वारदातें होती रहती है. जिससे आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. रीवा शहर के समाजसेवियों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था और शहर के अव्यवस्थित यातायात में सुधार किये जाने के संबंध में एसपी ज्ञापन सौंपा.
रीवा में समाजसेवियों ने SP को सौंपा ज्ञापन, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग - Social workers submitted memorandum
रीवा जिले में हत्या, चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर समाजसेवियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है.
समाजसेवियों ने कहा कि जिले में कुछ आवारा तत्वों द्वारा आए दिन लूटपाट व चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. रोजाना होने वाली चोरी एवं मारपीट की घटनाओं के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. प्रशासन इन अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में लोगों के अंदर प्रशासन के प्रति आक्रोश भी बढ़ने लगा है.
वहीं दूसरी ओर शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. शहर का सिरमौर चौराहा , हॉस्पिटल चौराहा , गल्ला मंडी हर जगह अतिक्रमण एवं अव्यवस्थित यातायात के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में कई बार हॉस्पिटल जाने वाली गाड़ियों के पहिए भी थम जाते हैं. समाजसेवियों ने एसपी से मांग की है कि शहर में यातायात और कानून व्यवस्था को पुख्ता किया जाए. जिससे लोग सुविधा और स्वतंत्रता के साथ जीवन-यापन कर सकें.