रीवा। देश में बढ़ रही बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. विगत दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई दिल दहला देने वाली वारदात को लेकर देश के अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की मांग की जा रही है, तो वहीं रीवा के स्वामी विवेकानंद पार्क में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर युवती को न्याय दिलाने की मांग की गई.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप के बाद पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह पीड़िता को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर लोग सड़कोंं पर उतर आए हैं. ऐसे में रीवा के समाज सेवी व युवाओं में गुस्सा है. रीवा में समाज सेवी युवाओं सहित महिला कांग्रेस नेत्रियों ने रीवा के टीआरएस कॉलेज चौराहे पर स्वामी विवेकानंद पार्क में पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहर की सड़कों से कैंडिल मार्च निकालकर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है.