रीवा।रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के देउखर गांव से लगभग 12 दिन पूर्व लापता हुए एक युवक का पेड़ के नीचे कंकाल बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि, युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित करा दिया है. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए और नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रीवा मेडिकल कालेज भेज दिया गया है.
अतरैला थाने के देउखर निवासी रमाशंकर मिश्रा, जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष थी. 14 सितंबर को घर से निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया. परिजनों के मुताबिक वो अक्सर कमाने के लिए बाहर चला जाता था, जिससे युवक के अचानक लापता होने पर परिजनों ने भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई. सोमवार को उसके पिता शिव कुमार मिश्रा अपने खेत में चारा काटने के लिए गए थे, जहां उन्हें महुआ के पेड़ के नीचे एक नर कंकाल पड़ा मिला. कपड़ों से उसकी पहचान लापता युवक के रूप में हुई.