रीवा।लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर गांव से एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है, जहां पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद कराने के लिए पुलिसकर्मियी जबरदस्ती कोशिश कर रहे हैं. जिले के लौर थाने में पदस्थ एसआई भैंस चोरी रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित की 4 साल पहले मृत हुई पत्नी की ओर से उल्टा शिकायत दर्ज करने धमकी दे रहा है. इसके अलावा दबाव बनाते हुए एसआई ने पीड़ित का मोबाइल छीनकर सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को बंद करा दिया.
चोरी की रिपोर्ट लिखाने भटक रहा पीड़ित
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तुरंत निराकरण करने के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन अब पुलिस इन शिकायतों को बंद करवाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही हैं. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब थाने के एक एएसआई ने 4 साल पूर्व मृत्यु हुई पत्नी के नाम शिकायत बता कर पीड़ित को गाड़ी में बैठाया और उनका मोबाइल छीन कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करवा दी.
पढ़ें-केबीसी में पहुंचे आरक्षक विवेक परमार, 'बिग बी' से की ट्रांसफर की अपील
मामला लौर थाने के सीतापुर गांव का है. यहां रहने वाले सिगलेशन सिंह के घर में 4 दिसंबर को सेंध लगाकर चोरों ने 10 हजार नकद सामान सहित दो मवेशी चोरी कर ले गए थे. इसकी शिकायत उन्होंने लौर थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होते ही थाने से एएसआई उनके पास पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए पत्नी द्वारा थाने में शिकायत कराए जाने की जानकारी दी. जबकि उनकी पत्नी की मौत 4 साल पहले ही हो चुकी है. उनको थाने ले जाने के लिए जबरदस्ती उन्हें गाड़ी में बैठा लिया. इतना ही नहीं उनका मोबाइल छीन कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद करवा दिया और उन्हें धमकाते हुए गाड़ी से वापस उतार दिया.