मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय प्रवास पर रीवा में सीएम शिवराज - rewa

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. यहां वो आज गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल होकर अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.

Shivraj will arrive in Rewa on a two-day stay
दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचेंगे शिवराज,

By

Published : Jan 26, 2021, 10:46 AM IST

रीवा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर कल रीवा पहु्ंचे थे. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाना है. जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रीवा के एसएएफ ग्राउंड में इससे पहले कल परेड का पूर्वाभ्यास भी किया गया था.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आए हैं. गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण कर वो अन्य जगहों पर जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने दो दिवसीय प्रवास पर 25 जनवरी को शाम 5:00 बजे रीवा पहुंचे. सीएम द्वारा रायपुर कर्चुलियान तहसील क्षेत्र अंतर्गत पहाड़िया ग्राम में स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र कचरा प्लांट का लोकार्पण भी किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम के द्वारा जिले के अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री पहाड़िया में ही पोषण आहार निर्माण संयंत्र का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम रीवा के 5 वर्षीय विकास कार्य योजना का प्रेजेंटेशन देखेंगे. स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वो राज निवास भवन में विश्राम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details