मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोटालेबाजों को बचाने वाले शिवराज सिंह भ्रष्टाचार का किस मुंह से करेंगे विरोध: JDS - जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह

रीवा में जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं.

दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह

By

Published : Oct 23, 2019, 10:02 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:18 PM IST

रीवा। जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए. उनका कहना है कि शिवराज सिंह दो नवंबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं, साथ ही पूर्व मंत्री को संरक्षण दे रहे हैं, जिनके ऊपर 300 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.

शिव सिंह ने शिवराज सिंह पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह ने 2 जुलाई 2017 को एक ही दिन में 7 करोड़ पौधे लगाने का फरमान जारी किया था, ताकि गिनीज बुक में नाम दर्ज हो सके. जिसके लिए 450 करोड़ रुपए खर्च भी हुआ था, जब इसका खुलासा हुआ तो दो करोड़ पौधे भी नहीं लगाए गए थे. वहीं 20 रुपये के मूल्य वाले पौधों को दूसरे राज्यों से 100 रुपये की दर से खरीदा गया, जिसमें करोड़ों रुपए के पौधों का भ्रष्टाचार भी किया गया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में व्यापमं घोटाले से पूरा देश शर्मसार हो गया था. जिससे बचने के लिए प्रोफेसर सहित 50 से अधिक लोगों के मर्डर कराए गए थे. सरकार के दबाव के चलते मामले को रफा-दफा कर दिया गया था. अब कांग्रेस की सरकार है, लेकिन ऐसा लगता है कि पार्टी भी व्यापमं घोटाले में शामिल हैं. स्कीम नंबर 6 में 300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है, जिसको बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 23, 2019, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details