मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक की शर्मनाक करतूत! 5वीं कक्षा के whatsApp Group में भेजी अश्लील वीडियो लिंक - ETV Bharat

रीवा के एक प्राइमरी स्कूल के एक टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आयी है. टीचर ने 5वीं क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप (whatsApp Group) में अश्लील वीडियो का लिंक (Porn video link) शेयर किया है. इसे लेकर अन्य शिक्षक कार्रवाई की मांग की है, वहीं आरोपी शिक्षक ने इसे भूलवश हुई शेयरिंग बताकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.

District Education Officer Rewa
जिला शिक्षा अधिकारी रीवा

By

Published : Nov 22, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 5:57 PM IST

रीवा। शहर के मैदानी हरिजन बस्ती में स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला के एक टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आयी है. जहां 5वीं कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप (whatsApp Group) में टीचर ने अश्लील वीडियो का लिंक (Porn video link) भेज दिया. इस ग्रुप में 28 स्कूलों की 65 महिला टीचर व 180 छात्र-छात्राओं के अलावा बच्चों के अभिवावक भी जुड़े हुए हैं. मामले पर सभी शिक्षकों व बच्चों के अभिवावकों ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) से की है और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

MP Board Exam का टाइम टेबल जारी, कक्षा 10वीं के 18 और 12वीं के 17 फरवरी से एग्जाम

शिक्षक ने पोस्ट की अश्लील वीडियो की लिंक

घटना 20 नवम्बर की है. जब शासकीय प्राईमरी स्कूल के आरोपी शिक्षक कृपाशंकर चतुर्वेदी ने 5 वीं कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप (whatsApp Group) में अश्लील वीडियो वाली एक लिंक (Porn video link) पोस्ट की थी. यह वाट्सएप ग्रुप राज्य शिक्षा केन्द्र का डिजिलेप है. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर कृपाशंकर ने जिस समय यह अश्लील वीडियो की लिंक ग्रुप में पोस्ट की थी वह बच्चो के पढ़ाई करने का समय था.

ग्रुप में टीचर-अभिवावकों के अलावा जुड़े हैं छात्र-छात्राएं

बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप (whatsApp Group) में 28 विद्यालयों के 180 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ 65 महिला शिक्षक, कई बच्चों के अभिवावकों के अलावा आरोपी शिक्षक के स्कूल के ही 30 छात्र जुड़े हैं. लेकिन पोर्न वीडियो का लिंक (Porn video link) ग्रुप में आते ही के शिक्षक ग्रुप से बाहर हो गए. मामले पर बच्चों के अभिवावकों ने आरोपी टीचर कृपाशंकर चतुर्वेदी की हरकत पर डीईओ से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

आरोपी टीचर ने सोशल मीडिया पर मांगी माफ़ी

मामले पर अब आरोपी टीचर कृपाशंकर चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से माफी मांगनी भी शुरू कर दी है. आरोपी टीचर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा है कि भूलवश वह लिंक गलती से ग्रुप में पोस्ट हो गयी. इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी और इस घटना के बारे उन्हें खुद दूसरे के माध्यम से पता चला है. ऐसे में एक बार हमारी गलती को माफ किया जाए.

Online Marijuana Smuggling Case: एक आरोपी गिरफ्तार, Amazon के पैकेट में छुपाया था 17 किलो गांजा

आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इधर मार्तंड क्रमांक 3 में पदस्थ महिला शिक्षक रीना मिश्रा ने वीआरसीसी रीवा को पत्र लिखकर सारी जानकारी भेज दी है. साथ ही शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने एवं निलंबित करने की भी मांग की है. शिक्षक ने बताया कि पूर्व में भी इस शिक्षक द्वारा इस तरह की हरकतें की जा चुकी हैं, लेकिन उन्होंने बदनामी के डर से मामले को आगे नहीं बढ़ाया लेकिन अब इनकी हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है.

जांच में मिले दोषी तो होगी कार्रवाई- DEO

प्रभारी बीआरसी राजेन्द्र यादव ने व्हाट्सएप (whatsApp Group) के सरकारी डिजिलेप ग्रुप में टीचर के द्वारा अश्लील वीडियो की लिंक पोस्ट करने की घटना पर कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि शिक्षक कृपाशंकर चतुर्वेदी के खिलाफ इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत पर मामले की जांच के लिए डीपीसी कार्यालय को अवगत कराया गया है. वहीं मामले पर डीपीसी संजय सक्सेना ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है जांच के बाद जो भी आगे की कार्रवाई होगी की जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details