मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मात्र 11 सौ रुपये के विवाद में नौकर को पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों ने चक्काजाम किया

रीवा जिले के एक गांव में 11 सौ रुपये के विवाद में मालिक ने नौकर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. (Murder for only 11 hundred rupees) (family members road block)

After murder family members road block
हत्या से गुस्साए परिजनों ने जाम लगाया

By

Published : Mar 28, 2022, 2:38 PM IST

रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सुबह से शाम तक तकरीबन 3 बार शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. गुस्साए परिजन पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. बताया जा रहा है कि युवक जहां काम करता था, वहां पैसों के लेनदेन को लेकर मालिक से विवाद हो गया. इसके बाद मालिक ने अपने नौकर की लाठी-डंडों से पिटाई कर हत्या कर दी. मृतक का नाम धर्मेंद्र कोल है. हत्यारोपी का नाम कमल सिंह है.

हत्या का आरोपी वाहन छोड़कर फरार :जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मालिक ने अपने नौकर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्यारा घटनास्थल पर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. हत्या की वारदात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह से लेकर शाम सड़क पर शव रखकर हंगामा किया. इसके बाद क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ने की आशंका बन गई.

बच्चों के विवाद में बड़े भिड़े, फायरिंग कर दहलाया इलाका, 4 साल के बच्चे सहित पांच लोग घायल

एसएसपी पहुंचे मौके पर : घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एसएसपी रीवा नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. पटेहरा गांव का निवासी धर्मेंद्र कोल अपने मालिक कमल सिंह के खदान पर काम करता था. जहां पर 11 सौ रुपए के लेनदेन को लेकर मालिक और नौकर के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मालिक ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है.

(Murder for only 11 hundred rupees) (family members road block)

ABOUT THE AUTHOR

...view details