रीवा।जिले के टीकर गांव में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां स्वयं सहायता समूह ने गांव के बच्चों को कीड़े लगे खराब लड्डू बांट दिए गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया है, साथ ही श्री गणेश स्वयं सहायता समूह संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल इस पूरे मामले में जिला प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है.
रीवा: स्वयं सहायता समूह ने बच्चों को बांटे कीड़े लगे लड्डू, ग्रामीणों ने जताया विरोध
रीवा जिले के टीकर गांव में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां श्री गणेश स्वयं सहायता समूह की तरफ से बच्चों को कीड़े लगे हुए लड्डू बांट दिए गए. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए समूह के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
स्व सहायता समूह ने बच्चों को बांटे कीड़े लगे लड्डू
बता दें कि, गोविंदगढ़ स्थित ग्राम पंचायत टीकर के बरहा ग्राम में श्री गणेश स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव के बच्चों को आटे से बने लड्डू वितरित करवाए गए थे. जो लड्डू कई दिन पुराने थे और उसमें कीड़े लगे हुए थे. सड़े लड्डुओं का सेवन करने से बच्चे बीमार हो सकते थे, लेकिन इससे पहले परिजनों ने देख लिया. आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित हो गए और संचालक देवेंद्र सेन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
Last Updated : May 28, 2020, 8:17 PM IST