रीवा। अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक सहित शहर के सभी धर्म, समुदाय और राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
अयोध्या मामला: शांति समिति की बैठक संपन्न, रीवा में धारा 144 लागू - decision on ayodhya case
अयोध्या केस के फैसले को लेकर मध्यप्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है. इसे लेकर रीवा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.
शांति समिति की बैठक संपन्न
बैठक के दौरान अयोध्या मामले के फैसले पर शांति बनाए रखने की अपील की गई है. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक के बारे में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
कलेक्टर ने बताया कि किसी भी तरह के सार्वजनिक प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.