मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में स्कूली शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, 24 लोगों पर दर्ज की गई FIR - FIR registered against 24 people

रीवा में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अनुदान प्राप्त विद्यालयों में दिए जाने वाली राशि पर करोड़ों रुपए के बंदरबांट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी के आदेशों में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सिविल लाइन थाने में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

रीवा में स्कूली शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला
रीवा में स्कूली शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला

By

Published : Aug 4, 2021, 11:09 PM IST

रीवा। जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अनुदान प्राप्त विद्यालयों में दिए जाने वाली राशि पर करोड़ों रुपए के बंदरबांट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी के आदेशों में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सिविल लाइन थाने में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं इस मामले में पूर्व में भी कलेक्टर ने जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ लिपिक सहित दो कर्मचारियों को निलंबित किया था.

शिक्षा विभाग में करोड़ों का बंदरबांट

रीवा में जिला शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार स्कूल शिक्षा को लेकर दिए जाने वाली राशि में बंदरबांट किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं. जिसके बाद अब एक बार फिर अनुदान प्राप्त विद्यालयों से एरियर और खरीदी सामग्री के नाम पर करोड़ों रुपए के बंदरबांट का मामला प्रकाश में आया है. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सिविल लाइन थाने में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वही मामले को लेकर पूर्व में भी रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी ने जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ लिपिक सहित दो कर्मचारियों को निलंबित किया था.

घोटाला करने के आरोप में 24 के खिलाफ FIR

बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ लिपिक और एक अन्य कर्मचारी के द्वारा अनुदान प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की एरियर तथा अन्य भुगतान में भारी अनियमितता की गई है. आरोपियों ने शासकीय खाते से राशि को फर्जी खातों में ऑडिट किया गया है. जिसकी जानकारी शिकायत के आधार पर कलेक्टर को लगी और तब कलेक्टर इलैया राजा टी ने कर्मचारियों को निलंबन का नोटिस थमाया था.

निलंबन पर कार्यवाही के बाद कलेक्टर ने मामले पर उच्चस्तरीय जांच कराई. जांच में सामने आया कि जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी अशोक शर्मा सहित दो अन्य कर्मचारियों ने अपने चहेतों के खाते में फर्जी तरीके से तकरीबन चार करोड़ 41 लाख रुपए का भुगतान कराया था. जिसकी सत्यता प्रमाणित होने पर 24 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details