रीवा। जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अनुदान प्राप्त विद्यालयों में दिए जाने वाली राशि पर करोड़ों रुपए के बंदरबांट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी के आदेशों में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सिविल लाइन थाने में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं इस मामले में पूर्व में भी कलेक्टर ने जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ लिपिक सहित दो कर्मचारियों को निलंबित किया था.
शिक्षा विभाग में करोड़ों का बंदरबांट
रीवा में जिला शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार स्कूल शिक्षा को लेकर दिए जाने वाली राशि में बंदरबांट किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं. जिसके बाद अब एक बार फिर अनुदान प्राप्त विद्यालयों से एरियर और खरीदी सामग्री के नाम पर करोड़ों रुपए के बंदरबांट का मामला प्रकाश में आया है. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सिविल लाइन थाने में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वही मामले को लेकर पूर्व में भी रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी ने जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ लिपिक सहित दो कर्मचारियों को निलंबित किया था.