मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यांचल ग्रामीण बैंक बदराव के तत्कालीन प्रबन्धक सहित दो अन्य पर EoW में मामला दर्ज - scam in madhyanchal gramin bank

मध्यांचल ग्रामीण बैंक के बगराम शाखा में 21 लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. इस मामले में ईओडब्ल्यू जांच कर रहा है.

scam in madhyanchal gramin bank
मध्यांचल ग्रामीण बैंक में घोटाला

By

Published : Dec 1, 2019, 12:04 AM IST

रीवा। मध्यांचल ग्रामीण बैंक रीवा के बगराम शाखा में 21 लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत मध्यांचल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई है.

मध्यांचल ग्रामीण बैंक में घोटाला
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी असाटी ने ईओडब्ल्यू रीवा में सितंबर में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि बदराव शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमित कुमार ,तत्कालीन कार्यालय सहायक आरएन वर्मा और महेंद्र श्रीवास्तव द्वारा आपस में मिलकर ऋण स्वीकृत एवं वितरण में घपला कर धोखाधड़ी की है. दरअसल, इन लोगों ने अपने ही नाम से बैंक में खाता खोल कर रखा था और किसान ऋण योजना के तहत स्वीकृत किसानों को मिलने वाली मुआवजा की राशि को किसानों के खाते में ना भेजकर यह लोग अपने और दूसरे के खाते में राशि को भेजकर उसे हजम कर जाते थे इन लोगों ने कई लोगों के खाते से इस तरह की राशि निकालकर काफी घोटाला किया. इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू रीवा में की थी जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई. तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमित कुमार, तत्कालीन कार्यालय सहायक आरएन वर्मा और महेंद्र श्रीवास्तव को आरोपी पाया गया. शुरुआती जांच में इस मामले में करीब 21 लाख 45 हजार रुपए का घोटाला सामने आया. वहीं माना जा रहा है कि इस मामले में आगे करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details