मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आतंकवाद के प्रति कांग्रेस का सॉफ्ट रवैया, आतंकियों के खात्मे पर कठोर नीति अपनी रहे पीएम मोदी- सतीश उपाध्याय - कांग्रेस

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी सतीश उपाध्याय रीवा पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशना साधा. उन्होंने कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े किये. साथ ही कहा कि कांग्रेस का रवैया आंतकवाद के प्रति सॉफ्ट है.

सतीश उपाध्याय, प्रदेश सहप्रभारी, बीजेपी

By

Published : Mar 27, 2019, 2:54 PM IST

रीवा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी सतीश उपाध्याय रीवा पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रवैया आंतकवाद के प्रति सॉफ्ट है. इसलिये कांग्रेस नेता सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं. पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की तारीफ करते हैं, इससे कांग्रेस की नीयत समझी जा सकती है.

स्टोरी पैकेज

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कहा है कि आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे, आतंकवाद को खत्म करेंगे. इसके लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है. केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति अपना रही है. लोकसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार आतंकवाद को खत्म करने और देश के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रही है.

सतीश उपाध्याय ने बताया कि पार्टी गरीब उत्थान और वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने के मुद्दे पर चुनावी मैदान में होगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार के उस बयान का सतीश उपाध्याय समर्थन करते नजर आए, जिसमें कटियार ने कहा था कि आतंकवाद कांग्रेस की कोख से जन्म लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details