रीवा। जिले के अतरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत अठाईसा गांव के सरपंच के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 14 हजार 3 सौ में से 3 हजार रुपये के अलावा 315 बोर कट्टा भी बरामद कर लिए हैं.
बंदूक की नोक पर सरपंच से हुई लूट, दो आरोपी गिरफ्तार - अठाईसा गांव
रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत अठाईसा गांव के सरपंच से बंदूक की नोक पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि दोनो ही आरोपियाों को सतना जिले से गिरफ्तार किया गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उनके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है.
थाना अतरैला में प्रभात कुमार द्विवेदी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि थी की उन्हें अज्ञात व्यक्तियों के ने जेसीबी मशीन और डीजल बेचने के लिए फोन किया था. इसके बाद फरियादी उन व्यक्तियों के पास उनसे डीजल खरीदने के लिए पहुंचा तो सभी नकाब में थे और बंदूक की नोक पर सरपंच के पास से 14300 रुपए लूट कर फरार हो गए.