रीवा। जनपद पंचायत के दुआरी गांव में बने सार्वजनिक शौचालय को गिराने के नाम पर सरपंच नरेंद्र शुक्ला ने 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता गुलाब पांडे ने पुलिस को शिकायत कर दी. इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिश्वत की रकम लेते सरपंच गिरफ्तार
सार्वजनिक शौचालय को गिराने के नाम पर सरपंच को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि यहां सार्वजनिक शौचालय बना हुआ था, जहां से सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. यह शौचालय शिकायतकर्ता गुलाब पांडे के घर के सामने बना हुआ था. शौचालय गिराने के लिए सरपंच से मांग करने पर नरेंद्र शुक्ला ने दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस से की.