मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सार्वजनिक शौचालय गिराने के लिए सरपंच ने मांगी रिश्वत, गिरफ्तार - दुआरी गांव

दुआरी गांव में बने सार्वजनिक शौचालय को गिराने के नाम पर सरपंच नरेंद्र शुक्ला ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायत के बाद सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.

Sarpanch caught taking bribe
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरपंच

By

Published : Mar 9, 2021, 4:57 PM IST

रीवा। जनपद पंचायत के दुआरी गांव में बने सार्वजनिक शौचालय को गिराने के नाम पर सरपंच नरेंद्र शुक्ला ने 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता गुलाब पांडे ने पुलिस को शिकायत कर दी. इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिश्वत की रकम लेते सरपंच गिरफ्तार
सार्वजनिक शौचालय को गिराने के नाम पर सरपंच को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि यहां सार्वजनिक शौचालय बना हुआ था, जहां से सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. यह शौचालय शिकायतकर्ता गुलाब पांडे के घर के सामने बना हुआ था. शौचालय गिराने के लिए सरपंच से मांग करने पर नरेंद्र शुक्ला ने दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस से की.

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरपंच

लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

लोकायुक्त ने पूरे मामले की जांच कराई तो शिकायत सही निकली. सरपंच ने पीड़ित को पैसों के साथ राम टाइल्स को बुलाया था जिस पर वे 50 हजार नकद और डेढ़ लाख रुपए का चेक लेकर पहुंचा. सरपंच ने रुपए ले लिए और चेक लेने से इंकार कर दिया. उसी समय लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और उन्होंने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सरपंच नरेंद्र शुक्ला के कब्जे से पुलिस के द्वारा दिए गए नोट बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details